अंगीठी की गैस से दम घुटने से महिला की मौत

चम्पावत। दुखद खबर चंपावत से है, जहां मुंबई से लोहाघाट क्षेत्र पहुंची महिला की अंगीठी की गैस से दम घुटने से मौत हो गई। इस खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जनपद के लोहाघाट क्षेत्र के डैंसली गांव निवासी महिला उमा बिष्ट पत्नी गोपाल सिंह अपने दो बच्चों के साथ 31 दिसंबर को मुंबई से अपने गांव ससुर के वार्षिक श्राद्ध के लिए पहुंचे थे। मंगलवार को सबके खाना खाने के बाद ठंड से बचने के लिए उमा देवी ने अंगीठी जलाकर कमरे में रख दी। आग सेंकने के बाद वह सोने चली गई। बुधवार सुबह जब काफी देर तक उमा देवी ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों को चिंता हुई। दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर किया, तो उनके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई। उमा अचेत अवस्था में कमरे में पडी मिली।

परिजनों द्वारा काफी कोशिश करने के बाद भी जब उमा देवी को होश नहीं आया तो उसे लेकर उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक उमा देवी अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई। इस घटना से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। वहीं दोनों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

शेयर करें..