अमकोटी के जंगलों में लगी आग

पौड़ी(आरएनएस)। पौड़ी-श्रीनगर हाईवे से सटे अमकोटी के सिविल जंगलों में बुधवार को आग लगी रही। इससे पहले हाईवे पर डोभ श्रीकोट के आस-पास जंगलों में आग लग गई थी। बारिश नहीं होने के कारण पौड़ी मुख्यालय में भी बीते दो-तीन दिनों से पारा चढ़ा हुआ है। बुधवार को पौड़ी का तापमान 32 डिग्री तक रहा। कई दफ्तरों में कार्मिक पंख चलाकर काम करते हुए दिखाई दिए। पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर अमाकोटी के सिविल जंगल में आग लगने के कारण यहां धुंध छाई रही। डीएफओ सिविल सोयम पौड़ी प्रदीप कुमार ने बताया कि फायर का कोई अलर्ट आया नहीं है। अमकोटी के जंगल में आग को लेकर मौके पर टीम को भेजा जा रहा है।


Exit mobile version