एंबुलेंस ने कार को मारी टक्कर, कई घायल

रुड़की(आरएनएस)।   सोनीपत हरियाणा से कार में सवार होकर एक परिवार हरिद्वार जा रहा था। जैसे ही उनकी कुरड़ी गांव के गेट पर पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही एक एंबुलेंस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार दूसरी कार मे जा टकराई और वह कार उनकी कार के ऊपर पलट गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, घायलों को बाहर निकल गया। दूसरी कार का चालक के गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसकी पहचान संजीव कुमार शर्मा के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। राज सिंह निवासी देवनगर सोनीपत हरियाणा की तहरीर पर आरोपी एंबुलेंस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

error: Share this page as it is...!!!!