03/08/2020
खाई में गिरी ऑल्टो 8 घायल
अल्मोड़ा। आज रानीखेत से अमयाड़ी को जाने वाली वाहन संख्या UKO1-TA-3173 ALTO 800 ग्राम- किलकोट के पास 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई मौके पर तत्काल रानीखेत पुलिस टीम द्वारा पहुंच कर लोगों की मदद से सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया गया।
घायलों का नाम
01- जगदीश पुत्र आनंद बल्लभ उम्र 40 वर्ष निवासी अमयाड़ी रानीखेत।
02- दिव्या पत्नी महेंद्र उम्र 23 वर्ष निवासी टनवाड़ी मजखाली।
03-महेंद्र पुत्र दीवान सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 31 वर्ष 04- नीमा देवी पत्नी गिरीश उम्र 40 वर्ष निवासी जनौली। 05- गिरीश पुत्र मोहनराम उम्र 42 वर्ष निवासी जनौली।
06- नीलम पत्नी महेंद्र उम्र 22 वर्ष निवासी रिची बिल्लेख।
07- महेंद्र पुत्र गिरधारी लाल उम्र 26 वर्ष निवासी उपरोक्त तथा एक डेढ़ वर्ष की बच्ची