अल्टो कार से 2 लाख से अधिक की चरस बरामद, दो युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी और कोतवाली अल्मोड़ा की संयुक्त टीम ने एक अल्टो कार से चरस की बड़ी खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की मात्रा 1.036 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत बाज़ार में 2,07,200 रुपये बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस नीति के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को सीओ गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय और एसओजी प्रभारी भुवन चन्द्र के नेतृत्व में गठित टीम ने चौसली डोबा मोटर मार्ग तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान संदिग्ध दिखी एक अल्टो कार संख्या यूके01-सी3710 को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सवार दो व्यक्तियों पूरन सिंह (33) निवासी ग्राम डाल, अल्मोड़ा और संतोष कुमार (33) निवासी ग्राम रौन, अल्मोड़ा के कब्जे से क्रमशः 590 ग्राम और 446 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धरम सिंह, कांस्टेबल हरीश भट्ट (कोतवाली अल्मोड़ा), कांस्टेबल राजेश भट्ट, इरशाद उल्ला और राकेश भट्ट (एसओजी अल्मोड़ा) शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version