ऑल्टो हुई दुर्घटनाग्रस्त, 4 घायल
आज सुबह के समय लगभग 10:45 बजे बाराखाम- जालली (द्वाराहाट) से अल्मोड़ा जा रही आल्टो कार (UK01-TA-3782) रानीखेत क्षेत्रान्तर्गत बूचड़ी सरना गार्डन के पास अनियंत्रित होकर रोड से लगभग 15 फिट नीचे गिर गई जिसमें चालक सहित 4 व्यक्ति सवार थे। बसंत नेगी जिला पंचायत सदस्य रानीखेत की सूचना पर थानाध्यक्ष रानीखेत रमेश बोहरा मय फ़ोर्स के तत्काल मौके पर पहुँचे व सूचनाकर्ता के साथ मिलकर निजी व्यवस्था से राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुचाया। सभी घायल व्यक्तियों का उपचार चल रहा है।
घायल व्यक्तियों का विवरण
1- आनंद राम पुत्र श्री खीम राम निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा उम्र-30 वर्ष (चालक)
2- गोविन्द राम पुत्र किशन राम निवासी उपरोक्त उम्र- 65 वर्ष
3- खीम राम पुत्र बची राम निवासी ग्राम चौसली जिला अल्मोड़ा उम्र- 50 वर्ष
4- चन्दन राम पुत्र श्री लच्छी राम निवासी बड़गल भट्ट पो0 दरमान जिला अल्मोडा उम्र- 52 वर्ष