अल्मोड़ा वॉरियर्स और विक्टोरिया ने जीते मैच

अल्मोड़ा(आरएनएस)। विक्टोरिया प्रीमियर लीग के आठवें दिन में दो मैच खेले गए। पहला मैच अल्मोड़ा वॉरियर्स और शिव शक्ति के बीच खेला गया। टॉस जीतकर अल्मोड़ा वॉरियर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिव शक्ति 17.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। अल्मोड़ा वॉरियर्स ने 47 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ़ द मैच अल्मोड़ा वॉरियर्स के गौरव जोशी रहे। दूसरा मैच विक्टोरिया और गरूड़ाबाज लायंस के बीच खेला गया जिसमें विक्टोरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 151 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गरुड़ाबाज टीम ने 18.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाये। ये मैच विक्टोरिया ने 27 रन से जीता। मैन ऑफ द मैच विक्टोरिया टीम के विकास फ़र्तियाल रहे। अंपायर की भूमिका में सत्येंद्र कुमार और शमशाद अल्वी, स्कोरर की भूमिका में मयंक फ़र्तियाल और अभय अधिकारी रहे तो वही उद्द्घोषक की भूमिका में अनिल रहे। पहले मैच के मुख्य अतिथि निर्वर्तमान सभासद सौरभ वर्मा और दूसरे मैच के मुख्य अतिथि तरुण वर्मा द्वारा खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। अंपायर की भूमिका में सत्येंद्र कुमार और शमशाद अल्वी, स्कोरर की भूमिका में मयंक फ़र्तियाल और अभय अधिकारी रहे तो वही उद्घोषक की भूमिका में अनिल रहे।