अल्मोड़ा विधानसभा सीट से मनोज तिवारी ने दर्ज की जीत

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा की विधानसभा निर्वाचन-2022 की मतगणना के दौरान अल्मोड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के दौरान निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 108 सी0आर0 आफिस, खत्याड़ी में प्रयुक्त सी0यू0 में डाले गये मतों की संख्या 574 तथा प्रारूप 17सी में अंकित मतों की संख्या 580 दर्ज थी। इस मामले में विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने एक आवेदन पत्र उक्त मतदेय स्थल में पुनः मतदान किये जाने सम्बन्धी रिटर्निंग अधिकारी 52-अल्मोड़ा को उपलब्ध कराया। प्रस्तुत पत्र को निर्वाचन आयोग को मार्गदर्शन के लिए पत्र प्रेषित किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा रिटर्निंग आफिसर अल्मोड़ा एवं मतगणना प्रेक्षक की रिर्पोट के परीक्षणोपरान्त निर्देशों के क्रम में वीवीपैट के माध्यम से की गई गणना को अनुमन्य करते हुए परिणाम घोषणा की अनुमति प्रदान की गयी जिसके अन्तर्गत कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी को 127 मतों से विजयी घोषित किया गया।