धारानौला स्थित मोबाइल की दुकान में सेंधमारी, लाखों का सामान चोरी

अल्मोड़ा। धारानौला स्थित रामलीला मैदान के सामने जय माता कम्युनिकेशन में कल रात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों का सामान पार कर लिया। इधर हफ्ते भर के अंदर क्षेत्र में लगातार चोरों द्वारा घटनाओं को अंजाम देना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा उठा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 52 सीढ़ी के पास रामलीला मैदान के सामने जय माता कम्युनिकेशन के संचालक भुवन चंद्र पांडे ने बताया कि जैसे ही दुकान खोलने के लिए वह सुबह पहुंचे दुकान का शटर का लॉक चोरों ने तोड़ कर वहां स्थित नकदी इलेक्ट्रॉनिक आइटम महंगे मोबाइल टच स्क्रीन पार कर ली। इसकी जानकारी उन्होंने धारानौला चौकी में दे दी। इधर घटना को के बाद स्थानीय लोगों नागरिकों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का हुजूम उमड़ पड़ा है उन्होंने पुलिस से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है, और साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन खड़ा किया जाएगा। बताते चलें कि इससे पहले भी 2008 में जय माता कम्युनिकेशन पर पहले भी चोरों ने सेंधमारी की थी। इसके अलावा तीन रोज पहले भी चीनाखान में एक घर के अंदर चोरों ने सेंधमारी कर ज्वेलरी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पर हाथ साफ किया था जिसका भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।


Exit mobile version