अल्मोड़ा स्टेडियम में हुए कार्यों की जांच की खेल मंत्री से की मांग

अल्मोड़ा(आरएनएस)। नगर के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में सुधारीकरण कार्यों के दौरान अनियमितता का आरोप लगाते हुए खेलप्रेमियों ने खेल मंत्री रेखा आर्या को ज्ञापन सौंपकर जाँच की माँग की है। ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि उत्तराखंड सरकार और खेल मंत्री द्वारा अल्मोड़ा स्टेडियम के लिए 4.29 करोड़ का बजट आवंटित कर इसे विकसित करने हेतु दिया, लेकिन स्टेडियम में हुए कार्यों से ऐसा लगता है कि इस बजट का सदुपयोग नहीं हुआ है। खेल मैदान में लगी घास, मैदान के समतलीकरण को देखते हुए लग रहा है कि इसमें भारी अनियमितता हुई है। 23 जुलाई को उद्घाटन होने के बाद केवल एक महीने में इसकी दीवारों का रंग निकलने लगा है, दर्शक दीर्घा निर्माण में भी गड़बड़ी दिख रही है, वहीं क्रिकेट के लिए बनी पिच भी अनियमितता का शिकार हुई है। ज्ञापन में कहा गया है कि पैसों की बंदरबाट हुई है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में भारी रोष है। ज्ञापन के माध्यम से खेल मंत्री से प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विनीत बिष्ट, भैरव गोस्वामी, अशोक गोस्वामी, मुकेश लटवाल, पंकज बिष्ट, निखिलेश बिष्ट, चंदन लटवाल, रोहित साह, विजय चौहान, यश साह आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version