पिछले 1 सप्ताह से अल्मोड़ा रानीखेत रामनगर बस सेवा बंद

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में रोडवेज और केमू बसों में यात्री नहीं मिलने से बस चालकों और मालिकों वह दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री नहीं मिलने से पिछले 1 सप्ताह से रोडवेज ने अल्मोड़ा रानीखेत रामनगर बस सेवा बंद कर दी है। इस कारण इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को सुबह 8:00 बजे अल्मोड़ा रोडवेज स्टेशन से अटपेशिया के लिए रोडवेज बस रवाना हुए। जिसमें सिर्फ तीन यात्री बैठे हुए थे। इसके अलावा सुबह 8:00 बजे अल्मोड़ा-टनकपुर बस रवाना हुए इस बस में आठ सवारियां बैठकर रवाना हुई। 8:00 बजे अल्मोड़ा से हल्द्वानी को निकली रोडवेज बस को 5 सवारी हीमिले।इधर केएमओयू स्टेशन से या फिर न मिलने के कारण दिन में 12:00 बजे तक यात्री नहीं मिलने से हल्द्वानी के लिए एक भी बस रवाना नहीं हुई। केमू बस चालकों ने बताया कि यात्री नहीं मिलने से बसों को सरेंडर करना पड़ रहा है। इस कारण उन्हें आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।