मानवता की मिसाल पेश करती अल्मोड़ा पुलिस: कोरोना संक्रमित मृतक का किया अंतिम संस्कार

“चाहे कितने भी कठिन हो हालात, अल्मोड़ा पुलिस हर हाल में आपके साथ”

खाकी में भी इंसान ही होते हैं

अल्मोड़ा। कोरोना महामारी के दूसरी लहर में जहाॅ अल्मोड़ा पुलिस एक ओर जन-जागरूकता अभियान चला कर जागरूक कर रही है, वहीं नियमों को न मानने वालों के विरूद्व लगातार कार्यवाही भी कर रही है। अब एक और मानवीय कार्य के लिए अल्मोड़ा पुलिस आगे आई।
बात 3 मई की है जब जरुरी बाजार रानीखेत निवासी एक वृद्ध उम्र-72 वर्ष की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो जाने व दाह संस्कार के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा आगे न आने पर रानीखेत पुलिस को मालूम हुआ कि घर में केवल उनकी पत्नी है, तो रानीखेत कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक फिरोज आलम, उपनिरीक्षक बृजमोहन भट्ट, कानि0 ईश्वरी प्रसाद, का0 मुकेश टंगड़िया, का0 राकेश भट्ट एवं 3 अन्य स्वयंसेवियों द्वारा पूर्ण सुरक्षा कवच के साथ कोरोना पॉजिटिव वृद्ध का कोराना संक्रमित मृतक के लिए बने शमशान घाट में ले जाकर दाह संस्कार कर खाकी में इंन्सान हो का परिचय दिया। पुलिस के इस कदम की सब ओर प्रशंसा हो रही है।


शेयर करें