त्यौहारी मौसम में अल्मोड़ा पुलिस का ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान, 1.10 लाख वसूला जुर्माना

almora property
almora property

 

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त सीओ/थाना/चौकी प्रभारियों/टीआई/इण्टर सेप्टर प्रभारी व हाईवे पेट्रोल युनिटों को आगामी त्यौहारों को शान्ति पूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बाजारों, भीड़-भाड़ स्थानों पर निरन्तर चैकिंग में रहकर संदिग्ध व्यक्तियों/अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने व जनपद में त्यौहार के दौरान निर्बाध यातायात / दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने-पिलाने, हुड़दंग मचाने, लोक शान्ति भंग करने व धूम्रपान करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।

विगत 02 दिवस में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 154 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी जिसमें से 35 वाहनों के नो-पार्किंग में चालान किये गये हैं और 01 वाहन सीज किया गया है।
चैकिंग के दौरान दन्या पुलिस द्वारा एक कार में काली फिल्म लगी मिली, जिसे उतरवाकर चालक का मोटर वाहन अधिनियम में चालान किया गया।
सार्वजनिक स्थानों/होटल-ढाबों में शराब पीने-पिलाने, हुड़दंग मचाने व लोक शान्ति भंग करने वाले 30 लोगों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान व तम्बाकू सेवन करने वाले 04 लोगों के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। चैकिंग के दौरान जनपद पुलिस द्वारा एम0वी0एक्ट / पुलिस अधि०/कोटपा एक्ट की चालानी कार्यवाही में 1,10,000 रु0 जुर्माना वसूला गया।

 

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is