
अल्मोड़ा(आरएनएस)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर रविवार सुबह अल्मोड़ा पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और बिना सत्यापन के रह रहे लोगों की खोज के लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान करीब 200 लोगों की जांच की गई, जिसमें बिना सत्यापन के रह रहे सात बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी की निगरानी में, कोतवाली अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धार की तूनी क्षेत्र में सघन चेकिंग की। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना सत्यापन के रह रहे किसी भी व्यक्ति के आपराधिक या संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में एलआईयू के निरीक्षक मनोज भारद्वाज, एसएसआई कोतवाली अल्मोड़ा अजेंद्र प्रसाद समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।