अल्मोड़ा पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, पिकअप वाहन से 11 लाख से अधिक की शराब बरामद; चालक फरार

[smartslider3 slider='2']

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने पिकअप वाहन से बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। वहीं पिकअप वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 
   
    पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में रविवार सुबह जनपद की एसओजी/एएनटीएफ व लमगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लमगड़ा, मोरनौला क्षेत्र में चैकिंग के दौरान शहरफाटक की तरफ से आ रही एक पिकप को रोकने का प्रयास किया गया तो पिकप चालक तेजी से वाहन को धौलकड़िया की ओर ले गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा किया गया तो चालक कुछ दूरी पर अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया, पुलिस टीम द्वारा चालक की खोजबीन की गई लेकिन पकड़ में नहीं आया। वाहन संख्या- यूके- 04 सीए 9034 पिकप की तलाशी लेने पर पिकप से कुल 155  पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिस पर थाना लमगड़ा में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

     मामले के सम्बन्ध में प्रभारी एसओजी सुनील धानिक ने बताया कि चौकी मोरनौला क्षेत्र में चैकिंग के दौरान शहरफाटक की ओर से आ रहे एक पिकप को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक अपने वाहन को तेजी से आगे की तरफ ले गया, जिसका पीछा किया गया लेकिन चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया था, पिकप की तलाशी लेने पर 155 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाएगा।

बरामदगी
155  पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अलग-अलग ब्राण्ड ( कुल 1,116 बोतल, 288 अध्धे व 2400 पव्वे)

कीमत 11,03,880/-(ग्यारह लाख, तीन हजार, आठ सौ अस्सी रुपये)

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
उपनिरीक्षक सुनील कुमार, प्रभारी चौकी जैंती, थाना लमगड़ा
उपनिरीक्षक सुनील धानिक, प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा
उपनिरीक्षक सौरभ कुमार भारती, प्रभारी एएनटीएफ अल्मोड़ा
कॉन्स्टेबल मौ0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
कॉन्स्टेबल विरेन्द्र सिंह, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
कॉन्स्टेबल जितेन्द्र सिंह बिष्ट, चौकी जैती, थाना लमगड़ा
कॉन्स्टेबल गिरीश प्रसाद, चौकी मोरनौला, थाना लमगड़ा

शेयर करें
Please Share this page as it is