अल्मोड़ा पुलिस एवं साईबर सैल ने 10 लाख रुपये कीमत के मोबाईल फोन किए बरामद

अल्मोड़ा। ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/नोडल अधिकारी साईबर सैल द्वारा आमजन की मोबाइल खोने संबंधित शिकायतों को पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए मोबाईल बरामद कर शिकायतकर्ताओं को सुपुर्द किये जाने की लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक के कुशल नेतृत्व में साईबर सैल अल्मोड़ा व थाना पुलिस टीम द्वारा माह फरवरी एवम मार्च 2022 में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से खोये हुए लगभग 10 लाख रूपये कीमती 65 मोबाइल फोन अलग अलग कंपनी के बरामद किये गये। आज 24 मार्च को बरामद मोबाईल पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किये गए। शिकायतकर्ताओं को उनके कीमती मोबाईल मिल जाने पर उनके चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी एवं अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन ने अल्मोड़ा की सम्मानित जनता से अपील की है कि अपने मोबाईल खो जाने पर तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या साईबर सैल (9411137157) को सूचित करें, जिससे आवश्यक ट्रैकिंग प्रक्रिया शुरू कर पुलिस टीम मोबाईल बरामद करा सकें।

बरामदगी टीम में ये रहे शामिल-

कानि0 मोहन बोरा (साईबर सैल)
म0का0 गीता बिष्ट (एसओजी)
म0का0 रेखा गोश्वामी (साइबर सेल)
म0 का0 चंपा दानू (साइबर सेल)