अल्मोड़ा पुलिस ने 10.80 लाख की स्मैक के साथ तस्कर किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने 10 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा के कमान संभालने के साथ ही नशे के कारोबार पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। लमगड़ा पुलिस टीम ने नशे के एक बड़े कारोबारी जाफर अली के कब्जे से 108.7 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत दस लाख, अस्सी हजार रुपये बताई जा रही है। स्मैक बाइक के टूल बॉक्स के अंदर छुपाई गई थी।
पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात थाना लमगड़ा के चौकी मोरनौला से लगभग 200 मीटर आगे एक मोटर साइकिल संख्या यूपी-25 बीयू-0265 को शक के आधार पर रोका गया। बाइक सवार व्यक्ति जाफर अली (42 वर्ष) पुत्र रहमत अली जौरासी, थाना खजुरिया, जिला रामपुर, यूपीके कब्जे से 108.7 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी स्मैक अपनी बाईक के टूल बॉक्स के अंदर छुपाकर ला रहा था। पुलिस टीम द्वारा गहनता से चेकिंग के दौरान स्मैक बरामद की। बरामदगी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर स्मैक तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज करते हुए थाना लमगड़ा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के बाद कई अन्य लोगों के नामों का भी खुलासा हो सकता है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त की सम्पत्ति की जांच भी की जाएगी व अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति को कुर्क किए जाने के साथ ही अन्य वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। एसएसपी ने कहा कि आरोपी के साथ नशे के कारोबार में लिप्त अन्य व्यक्तियों की जानकारी की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पाये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा बड़ी मात्रा में स्मैक की बरामदगी कर नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के ईनाम से पुरस्कृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त जाफर अली के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि उसके विरुद्ध जनपद रामपुर के थाना खजुरिया में एफआईआर पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।
यहाँ पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी एसआई सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती, थाना लमगड़ा से नारायण दत्त जोशी, कांस्टेबल राजेश भट्ट, राकेश भट्ट, केशव भौत व होमगार्ड नीरज सिंह शामिल रहे।