अल्मोड़ा पुलिस के जवान ने युवती के गुम हुए नगदी भरे पर्स को ढूढ़कर लौटाई चेहरे की मुस्कान

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा निवासी सिमरन तिवारी का पर्स जिसमें पांच हजार रुपये नकदी व अन्य आवश्यक दस्तावेज थे, अल्मोड़ा बाजार में कहीं गिर गया था। काफी खोजबीन के बाद भी पर्स नही मिलने पर सिमरन तिवारी परेशान हो गयी थी।

उनके द्वारा बाजार में गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र बड़ाल को पर्स गुम होने की बात बताई, हेड कांस्टेबल द्वारा तत्काल बाजार में पर्स की खोजबीन हेतु लोगों से जानकारी जुटाई गई, काफी देर प्रयास करने के बाद जिला अस्पताल अल्मोड़ा के पास पर्स गिरा मिला, पर्स मालकिन सिमरन तिवारी को मौके पर बुलाकर नगदी पाँच हजार रुपये व अन्य कागजात सहित सही सलामत उनके सुपुर्द किये गये।
नगदी व कागजात सही सलामत पाकर सिमरन तिवारी ने हेड कांस्टेबल द्वारा पर्स ढूढ़ने में किये गये तत्काल प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया व अल्मोड़ा पुलिस की कार्यशैली की सराहना की।


Exit mobile version