अल्मोड़ा में 3 उपनिरीक्षकों की निरीक्षक पद पर पदोन्नति, मिला तीसरा सितारा
अल्मोड़ा। आज वीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा उ०नि० भानु प्रकाश (प्रभारी सीपीयू), उ०नि० श्याम सिंह रावत(वाचक) एवं व०उ०नि० बसन्ती आर्या कोतवाली अल्मोड़ा को पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार निरीक्षक ना० पु० के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर उक्त अधिकारियों को निरीक्षक पदोन्नति का तीसरा स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी गयी तथा इनके द्वारा उ०नि० के पद पर कार्यरत रहते हुए किये गये कार्यों की सराहना की गयी। साथ ही भविष्य में भी कर्तव्यनिष्ठता ने कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये।
उक्त कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक अशोक परिहार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा हरेन्द्र चौधरी, निरीक्षक अभिसूचना कमल कुमार पाठक, प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक भूपेन्द्र बृजवाल, प्रभारी निरीक्षक एसआईओ सन्तोष बगडवाल, आशुलिपिक महेश कश्यप, प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी, महिला थानाध्यक्ष श्वेता नेगी, एस०आई०एम० प्रहलाद राम आदि उपस्थित रहे।