अल्मोड़ा नगर में बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि अल्मोड़ा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें बहुत बढ़ गई हैं। चोरों द्वारा लगातार लोगों के घरों में ताले तोडकर कीमती सामान तो चुराया ही जा रहा है, अब उनके द्वारा दो पहिया वाहनों की चोरी भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त चोरियों को ध्यान में रखते हुये तत्काल एक टीम गठित कर इन चोरियों में सम्मिलित मुजरिमों को अविलम्ब गिरफ्तार करवाकर समस्त क्षेत्रवासियों को इन चोरियों से निजात दिलाने की मांग की है। यहाँ ज्ञापन देने वालों में रोहित शैली, राकेश बिष्ट, दीपक पोखरिया, गणेश लाल, देवेंद्र कर्नाटक, गौरव कांडपाल, रजनीश कर्नाटक आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version