अल्मोड़ा: नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाला युवक गिरफ्तार

नाबालिग बालिका को आरोपी युवक के कब्जे से सकुशल छुड़ाया

अल्मोड़ा। बीती 23 जुलाई को थाना दन्या में ग्राम रंगोड़ी निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दी कि केशर सिंह उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। वादी की तहरीर के आधार पर आरोपी केशर सिंह के विरुद्ध थाना दन्या में एफ0आर0न0 12/2022 में धारा 363/366 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा, थानाध्यक्ष दन्या व थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा को नाबालिंग बालिका को शीघ्र तलाश करने व आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिये गये।

क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुशील कुमार थाना दन्या व थानाध्यक्ष बरखा कन्याल महिला थाना अल्मोड़ा द्वारा एक संयुक्त पुलिस टीम गठित कर नाबालिग बालिका को सकुशल तलाशने व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरु कर दी। पुलिस टीम के अथक प्रयास से 25 जुलाई को दबिश देकर देवलचौड़ तिराहा हल्द्वानी से आरोपी युवक केशर सिंह (26 वर्ष) पुत्र हीरा सिंह निवासी-ग्राम व पो0 दौलीगाड़ थाना दन्या जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर, पीड़िता नाबालिग बालिका को आरोपी युवक के कब्जे से छुड़ाया गया। आरोपी युवक के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल-
थानाध्यक्ष सुशील कुमार थाना दन्या
थानाध्यक्ष बरखा कन्याल महिला थाना अल्मोड़ा
कांस्टेबल नेत्र सिंह दरियाल
कांस्टेबल सुरेश भण्डारी
महिला कांस्टेबल अंजू