अल्मोड़ा में निकली सड़क सुरक्षा बाइक रैली, जनमानस को किया गया जागरूक

अल्मोड़ा। नगर में शनिवार को सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा अभियान के तहत बाइक रैली निकाली गई। रघुनाथ सिटी मॉल से प्रारंभ हुई इस रैली को सीओ अल्मोड़ा/यातायात गोपाल दत्त जोशी और आरटीओ प्रवर्तन अनीता चंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों मॉल रोड, टैक्सी स्टैंड, जलाल तिराहा, बेस तिराहा और करबला तिराहा से होते हुए पुनः रघुनाथ सिटी मॉल पर आकर संपन्न हुई। इस रैली का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में किया गया। रैली का उद्देश्य आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान सीओ गोपाल दत्त जोशी ने उपस्थित पुलिसकर्मियों और नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। रैली में पुलिस, परिवहन विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैनर, पोस्टर, पंपलेट और प्रेरक स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया और यातायात नियमों के पालन की अपील की गई। कार्यक्रम में एआरटीओ रश्मि भट्ट, महिला थाना अल्मोड़ा की निरीक्षक जानकी भंडारी, प्रभारी निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता, उप निरीक्षक अजेन्द्र प्रसाद, इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पांडे, उप निरीक्षक धरम सिंह सहित कोतवाली, पुलिस कार्यालय, यातायात और फायर स्टेशन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version