अल्मोड़ा: विश्वनाथ घाट के पास सुयाल नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर के पास विश्वनाथ घाट से लगती सुयाल नदी में रविवार दोपहर 2 युवकों के डूबने से मौत हो गई। पुलिस एसडीआरएफ टीम के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने शवों को नदी से बाहर निकाल लिया था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं इस दुखद हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर क्षेत्र निवासी तीन दोस्त घर से डोल आश्रम जाने की बात कहकर घर से निकले थे। तीनों दोस्त विश्वनाथ घाट से कुछ दूरी पर सुयाल नदी में नहाने के लिए उतरे। दोपहर करीब 1:30 बजे नहाने के दौरान अभिषेक भारती (23) व करन सिंह (18) नदी में डूब गए। साथ में गया अजय कुमार किसी तरह तैरकर बाहर निकला और इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। जिसके बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर घटनास्थल पहुंचे। स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।