यातायात व्यवस्था सुधारने को नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर होगी कार्यवाही : यातायात प्रभारी गणेश सिंह हरड़िया

अल्मोड़ा। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र द्वारा परिक्षेत्र के समस्त जनपदों को अवरोध रहित सुगम यातायात हेतु पूर्ण प्रयास किये जाने के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा प्रभारी यातायात गणेश सिंह हरड़िया को अवरोध रहित सुगम यातायात व्यवस्था का शत प्रतिशत पालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में आज 3 अक्टूबर को यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया द्वारा यातायात में नियुक्त सभी अधि0/कर्म0गणों के साथ शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के संबंध मे मीटिंग ली गयी, जिसमें कर्मचारीगणों से यातायात व्यवस्था में सुधार करने की परिचर्चा के साथ-साथ नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने एवं शहर में वन साइड पार्किंग व्यवस्था को बनाये रखने हेतु नम्रतापूर्वक व्यवहार के साथ उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version