बीजेपी कोर कमेटी की बैठक संपन्न
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अल्मोड़ा पहुचे। अल्मोड़ा में नड्डा ने बीजेपी की अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ समेत बागेश्वर जिले की 12 विधानसभाओं की कोर कमेटी की बैठक में प्रतिभाग किया। नड्डा के साथ इस कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा, चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट समेत तमाम विधानसभाओं के सिटिंग विधायक और बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोर कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आगामी चुनावों में संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए यह कोर कमेटी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा ली गयी। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर पर 24 कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए संगठन सेतु का काम करता है। वही उन्होंने कहा 252 मंडलों की सभा होनी है जिसमे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित तमाम केंद्रीय बड़े नेताओं का कार्यक्रम भी तय है। कहा कि इस बार विधानसभा चुनावों में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी ज्यादा होगी।यह कोर कमेटी की बैठक आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर काफी अहम मानी जा रही है। इसमें 12 विधानसभाओं के कामकाज का आंकलन भी किया गया।