
अल्मोड़ा(आरएनएस)। मोहल्ला ओढ़खोला निवासी और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लमगड़ा में सहायक अध्यापक (व्यायाम) विनोद कुमार की पुत्री कुमारी अदिति कुमार का चयन फ्रांस में इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए हुआ है। अदिति गोविन्द बल्लभ पंतनगर विश्वविद्यालय में बी.टेक. बायोटेक चतुर्थ वर्ष की छात्रा हैं। उनका चयन फ्रांसीसी-भारतीय आदान-प्रदान विकास प्रोग्राम के तहत कृषि खाद्य और कृषि विज्ञान में अध्ययन के लिए हुआ है। 09 मार्च से 04 अप्रैल 2025 तक वे फ्रांस के औरलैक शहर में इस कार्यक्रम के तहत अध्ययन करेंगी। अदिति ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, परिजनों और शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता लखचौरा को दिया है। उनकी छोटी बहन वर्तमान में आईआईटी मद्रास में तृतीय वर्ष में अध्ययनरत हैं। अदिति कुमार की इस उपलब्धि पर अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, पार्षद, खंड शिक्षा अधिकारी लमगड़ा प्रेमा बिष्ट, अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. लमगड़ा के प्रधानाचार्य त्रिभुवन कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भूपाल सिंह चिलवाल, ब्लॉक अध्यक्ष तारा सिंह एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।






