अल्मोड़ा जनपद के समस्त राजकीय कर्मचारियों को अनिवार्य होगा वैक्सीनेशन और कोविड जाँच

अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने बताया कि राज्य में कोविड-19 सम्भावित तीसरी लहर से बचाव हेतु जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने जनपद में कोविड टेस्टिंग बढ़ाये जाने एवं जनपद के समस्त राजकीय कार्यालयों के कार्मिकों को अनिवार्य वैक्सीनेशन एवं कोविड टैस्टिंग कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वयं तथा अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अनिवार्य कोविड टैस्टिंग एवं वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें।


Exit mobile version