29/01/2022
अल्मोड़ा में कोरोना के 119 नए मामले

अल्मोड़ा। आज अल्मोड़ा जनपद में 119 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं।
जनपद के अब तक के आंकड़े
कुल केस – 14596
डिस्चार्ज/ माइग्रेट – 13544
एक्टिव – 546
धामी उत्तराखंड में सबसे पसंदीदा सीएम उम्मीदवार, बीजेपी के खाते में 42-46 सीटें जाती दिख रही
आज जनपद में आए 119 केस में 06 हवालबाग, 05 भैसियाछाना, 26 ताड़ीखेत, 13 द्वाराहाट, 33 धौलादेवी, 19 चौखुटिया, 01 सल्ट, 09 भिकियासैंण, 02 देघाट एवं 05 रानीखेत से हैं।