पेटशाल-बमनस्वाल-महरागांव सड़क डामरीकरण की मांग को उक्रांद ने दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा। आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी, जिला अध्यक्ष शिवराज बनौला ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा के कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को प्रेषित एक ज्ञापन में पेटशाल-बमनस्वाल-महरागांव मोटर मार्ग में डामरीकरण किए जाने की मांग करते हुए कहा है कि उक्त मोटर मार्ग का निर्माण 20-25 वर्ष पूर्व हुआ था जिसमें अभी तक केवल 8 किलोमीटर दशौं गांव तक ही डामरीकरण किया गया है शेष अधिकांश भाग कच्चा मार्ग होने के कारण बरसात में जहां स्थानीय जनता को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है, वहीं दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। क्षेत्रीय जनता व प्रतिनिधि लंबे समय से उक्त मोटरमार्ग को पक्का किये जाने की मांग करते रहे हैं इसलिए उक्रांद नेताओं ने ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी है कि शीघ्र डामरीकरण का कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है तो वे आन्दोलनात्मक कार्यवाही को बाध्य हो जायेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version