23/05/2021
कोरोना अपडेट अल्मोड़ा: 204 नए मामले, 4 की मौत
अल्मोड़ा। जनपद में आज कुल 204 कोरोना पॉजिटिव केस आये है। 4 कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु हुई है।
कुल केस – 10467
डिस्चार्ज/ माइग्रेट – 9199
एक्टिव – 1140
मृत्यु – 128
आज आये 204 कोरोना संक्रमितों में ब्लॉक हवालबाग 37, ताकुला 18, द्वाराहाट 9, ताड़ीखेत 19, सल्ट 12, धौलादेवी 20, चौखुटिया 21, भिकियासैंण 12, लमगड़ा 8, लोधिया बैरियर 6 के अलावा 42 पॉजिटिव केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से है।