16/05/2021
अल्मोड़ा में आज आये कोरोना संक्रमण के 257 नए मामले

अल्मोड़ा। आज जनपद में आज कुल 257 कोरोना पॉजिटिव केस आये है। 1 कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु हुई है।
जनपद के अब तक के आंकड़े-
कुल केस – 9199
डिस्चार्ज/ माइग्रेट – 7621
एक्टिव – 1469
मृत्यु – 109
आज आये 257 मामलों में ब्लॉक सल्ट 48, ताड़ीखेत 26, चौखुटिया 23, धौलादेवी 23, द्वाराहाट 17, स्याल्दे 8, भिकियासैंण 4, ताकुला 7,
रानीखेत लोकल 23, हवालबाग 21, भैंसियाछाना 5, लोधिया बैरियर 5 केस के अलावा 47 केस अल्मोड़ा शहर व आसपास के स्थानों से हैं।