अल्मोड़ा नगर के वन-वे व्यवस्था में कल से समय में हुआ आंशिक परिवर्तन

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी त्यौहारों एवं पर्यटकों की आवाजाही के दृष्टिगत दिनांक 14.10.2020 से नगर अल्मोड़ा के वन-वे यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है जो निम्नवत है।
■ माल रोड अल्मोड़ा पर प्रातः 09.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक अब वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी।
इस अवधि में कोई भी चौपहिया वाहन लक्ष्मेश्वर से शिखर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।
■ एल0आर0साह रोड पर शिखर से एन0टी0डी0 की तरफ काई भी चौपहिया वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
इस रोड पर पूर्व की भाॅति वन-वे व्यवस्था प्रातः 08.00 बजे से सायं 08.00 बजे तक लागू रहेगी।
रविवार के दिन माल रोड पर वन-वे व्यवस्था लागू नहीं रहेगी।