02/08/2024
अल्मोड़ा: छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन का फूंका पुतला
अल्मोड़ा। आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन व प्रवेश सेवा समिति का कुलपति कार्यालय के बाहर पुतला दहन किया गया। छात्रों का कहना था कि गलत तरीके से प्रवेश दिए जाने व प्रवेश सेवा समिति को बर्खास्त करने व भविष्य में उन्हें प्रवेश संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल ना किए जाने व प्रवेश समिति द्वारा उक्त प्रकरण को लेकर कुलपति के समक्ष माफीनामा प्रस्तुत करने को लेकर पुतला दहन किया गया। साथ ही यह चेतावनी दी गई की अगर जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पुतला दहन करने में पूर्व छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी, निशान्त पाण्डेय, नवीन पांडे, पारस रौतेला, उज्ज्वल सिंह नेगी, पवन गिरी गोस्वामी, सुशांत, कमल पांडे, विरेन्द्र बोरा, अक्की, हेमंत, करन नेगी, गौतम पांडे आदि छात्र उपस्थित रहे।