
अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नव युवाओं में नशाखोरी को रोकने हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत थाना सल्ट एवं एसओजी टीम ने 34.82 किलोग्राम गांजे के साथ 2 व्यक्तियों को एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया है।
दिनांक 28 अक्टूबर को एसओजी की सूचना पर थाना सल्ट की एन्टी ड्रग टास्क फोर्स के उ०नि० गिरीश चन्द्र पंत, कानि० भूपेन्द्र पाल, कानि० मनमोहन सिंह एसओजी अल्मोड़ा द्वारा यात्री प्रतीक्षालय रीठा ठुकरा सल्ट के पास कलुवा पुत्र सकुर और कमरुद्दीन पुत्र याशीन निवासीगण अलीगंज बूड़ानपुर पो० अलीगंज थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद यूपी के कब्जे से चार कट्टों में क्रमशः 6.21 किलोग्राम, 9.33 किलोग्राम, 8.11 किलोग्राम, 11.17 किलोग्राम कुल 34.82 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत-1,70,410 रुपये) बरामद किया गया।
उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सल्ट ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि गाँजे को इकूखेत के आस-पास से खरीदकर ला रहे थे तथा इस गाँजे की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेचते हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।