
अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे गोवंश की समस्या को लेकर मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सहायक नगर आयुक्त लक्ष्मण भंडारी को ज्ञापन सौंपा। जिला सह संयोजक वैभव जोशी के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने नगर में गोवंश के कारण उत्पन्न हो रही परेशानियों से प्रशासन को अवगत कराया। ज्ञापन में कहा गया कि लंबे समय से नगर क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में गोवंश सड़कों पर विचरण कर रहा है, जिससे बुजुर्गों और बच्चों के लिए दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही सड़कों पर घूमते गोवंश के चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि नगर क्षेत्र में घूम रहे गोवंश को शीघ्र गौशालाओं में भेजा जाए, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और आम जनता को भी राहत मिल सके। इसके अलावा बजरंग दल ने यह भी मांग उठाई कि जिन लोगों द्वारा अपने पालतू गोवंश को सड़कों पर छोड़ा जा रहा है, उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके। इस दौरान वैभव जोशी के साथ पार्षद अमित साह मोनू, पार्षद श्याम पांडे, पार्षद मीरा मिश्रा, संजय भट्ट, हेम पांडे, मानस कनवाल, गौरव, विनोद भट्ट, ललित और अरुण सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

