अल्मोड़ा: मतदान अधिकारी प्रथम का पहला प्रशिक्षण हुआ आयोजित

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारियों के अंतर्गत गुरुवार को गठित पोलिंग पार्टियों का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण उदय शंकर नाट्य अकादमी एवं एसएसजे विवि लोवर कैंपस के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा सुनियोजित रूप से सम्पन्न किया गया, जिसमें मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी एवं व्यवहारिक अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने प्रतिभाग करते हुए मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन से संबंधित नियमों, प्रक्रियाओं एवं मतपेटियों, मतपत्र समेत चुनाव के संचालन की बारीकियों से अवगत कराते हुए उन्हें पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक कार्मिक को निर्वाचन की पूरी जानकारी हो, जिससे आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनरों ने मतदान की प्रक्रिया, प्रपत्रों की भराई, पोलिंग पार्टी की जिम्मेदारियों एवं मतगणना से पूर्व की जाने वाली तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में कुल 360 पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण हुआ। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी समेत 5 मतदान कार्मिक सम्मिलित हैं। इस प्रकार कुल 1800 कार्मिकों का आज सैद्धांतिक एवं व्याहारिक प्रशिक्षण हुआ। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अपर सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, प्रवक्ता डायट डॉ हेम जोशी, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा नीरज जोशी, प्रवक्ता कपिल नयाल, विनोद राठौर तथा अन्य ने सभी कार्मिकों को चुनाव सम्बन्धी विभिन्न बारीकियां बताई।

शेयर करें..