अल्मोड़ा: महिला सुरक्षा को महिला हेल्प डेस्क नम्बर हुए जारी, चौबीस घंटे रहेंगे मदद को तैयार

[smartslider3 slider='2']

अल्मोड़ा। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा जनपदों में थाना स्तर पर शिकायत निवारण तंत्र को सुदृढ़ बनाने तथा महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों की थाने में स्थापित महिला हेल्प डेस्क तक पहुंच को सुगम बनाए जाने एवं उनके मध्य आपसी समन्वय तथा विश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क के प्रभारियों को सी0यू0जी0 नंबर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत गौरा शक्ति योजना के अंतर्गत प्रत्येक थाने पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क हेतु मोबाइल फोन तथा सिम उपलब्ध कराए गए हैं। समस्त थाना प्रभारियों को महिला हेल्प डेस्क हेतु उपलब्ध कराए गए मोबाईल नम्बरों का अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत व्यापक प्रचार प्रसार कर नम्बरों से जनमानस को अवगत कराने तथा प्राप्त होने वाली प्रत्येक कॉल को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

जनपद के थानों के महिला हेल्प डेस्क के नम्बर

कोतवाली अल्मोड़ा – 9258199286
कोतवाली रानीखेत-9258199287
थाना सोमेश्वर-9258199288
थाना भतरौजखान-9258199289
महिला थाना अल्मोड़ा-9258199290
थाना द्वाराहाट-9258199291
थाना लमगड़ा-9258199292
थाना सल्ट- 9258199293
थाना चौखुटिया- 9258199294
थाना दन्या- 9258199295

महिला सुरक्षा हेतु अल्मोड़ा पुलिस के ये हेल्पलाईन नम्बर चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगे, इन मोबाईल नम्बरों का संचालन थाने में नियुक्त महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों द्वारा किया जाएगा। कोई भी महिला निसंकोच अपने थाना क्षेत्र के हेल्प डेस्क के इन मोबाईल नंबरों पर अपनी शिकायत स्थानीय पुलिस को दे सकती है। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर पीड़ित महिला की शिकायत और समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

शेयर करें
Please Share this page as it is