पुलिस दूर संचार विभाग की मुख्य आरक्षी पद की लिखित परीक्षा 31 जुलाई को

अल्मोड़ा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित पुलिस दूर संचार विभाग की मुख्य आरक्षी पदों की लिखित परीक्षा का 31 जुलाई, 2022 को एक पाली में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी। जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि उक्त परीक्षाओं हेतु नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी, अल्मोड़ा को नामित किया गया है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि परीक्षा हेतु निर्धारित केन्द्रों में उक्त परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारियॉ यथा समय करवाते हुए केन्द्र व्यवस्थापक/सैक्टर मजिस्ट्रेट को समय-समय पर आवश्यक निर्देश देंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि उक्त परीक्षा से सम्बन्धित गोपनीय परीक्षा सामग्री परीक्षा से दो दिवस पूर्व आयोग प्रतिनिधि से प्राप्त कर पुरानी कलैक्ट्रेट, अल्मोड़ा स्थित कोषागार के दोतालक में सुरक्षित रखवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त परीक्षा तिथि को परीक्षा के निर्धारित समय से दो घन्टा पूर्व गोपनीय परीक्षा सामग्री निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के सम्बन्धित सैक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा केन्द्र में पहुॅचाये जाने हेतु हस्तगत करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा परीक्षा तिथि को परीक्षा समाप्ति उपरान्त मूल ओ0एम0आर0 शीट्स और ओ0एम0आर0 शीट्स की द्वितीय प्रति (कार्यालय प्रति) के शील्ड पैकेटों को सैक्टर मजिस्ट्रेट से प्राप्त कर कोषागार में जमा करवायेंगे एवं मूल ओ0एम0आर0 शीट्स के पैकटों को दूसरे दिन प्रातः 07ः00 बजे आयोग प्रतिनिधि को आयोग कार्यालय के गोपन अनुभाग को हस्तगत किये जाने हेतु उपलब्ध करायेंगे तथा ओ0एम0आर0 शीट्स की द्वितीय प्रति (कार्यालय प्रति) के शील्ड पैकट अल्मोड़ा कोषागार में ही जमा रहेंगे।
उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिये कि उक्तानुसार ही नामित प्रतिनिधि-तहसीलदार, सदर अल्मोड़ा के माध्यम से गोपनीय परीक्षा सामग्री को कोषागार दोतालक में रखवाते हुए नामित प्रतिनिधि को परीक्षा तिथि को निर्धारित समय से 2ः00 घण्टा पूर्व सम्बन्धित सैक्टर मजिस्ट्रेटों को हस्तगत किये जाने हेतु उपलब्ध कराना तथा परीक्षा सामग्री उपरान्त सैक्टर मजिस्ट्रेटों से प्रज्ञपत सामग्री को कोषागार दोतालक में रखते हुए दूसरे दिन प्रातः 07ः00 बजे आयोग प्रतिनिधि को हस्तगत करने हेतु उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

शेयर करें..