दुकानदार के हाथ से 12 हजार सफाई से उड़ा ले गए विदेशी

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में विदेशी नागरिकों द्वारा हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। यहाँ नगर के कारखाना बाज़ार में स्थित एक परचून की दुकान से कुछ विदेशी नागरिक दुकानदार की आंखों में धूल झोंककर दुकानदार के सामने ही 12 हज़ार रुपये नकदी उड़ा फरार हो गए। इस मामले में कार्यवाही को लेकर दुकानदार ने पुलिस में तहरीर सौंपी है। हेराफेरी वाले विदेशी टर्की देश के बताये जा रहे हैं।

पुलिस को दी गयी तहरीर के मुताबिक बीते बुधवार शाम को कारखाना बाज़ार स्थित परचून के दुकानदार नवीन चंद्र पांडे की दुकान में समान खरीदने के बहाने 4 विदेशी नागरिक आये। जिनमें 3 पुरुष और एक महिला शामिल थी। उन्होंने नवीन चंद्र पांडे से कहा कि वह 2022 की सबसे बड़ी इंडियन करेंसी देखना चाहते हैं। दुकानदार ने जब गल्ले में रखी नोटों की गड्डी उठाई तो इन विदेशी ठगों ने दुकानदार से नोटों की गड्डी देखने के बहाने मांगी। इस बीच उन्होंने बड़ी चालाकी से कुल 49 हजार की गड्डी में से 12 हजार रुपये साफ कर लिए। यह काम इतनी चतुराई से किया कि दुकानदार को भनक तक नहीं लगी। दुकानदार को यह हेराफेरी की भनक बाद में लगी। तब तक यह रुपये लेकर फरार हो गए थे। यह घटना दुकानदार के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। वहीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील शाह ने इस घटना के बाद व्यापारियों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घटना की तहरीर पुलिस को सौप दी है।वही,कोतवाल राजेश कुमार यादव के मुताबिक यह हेराफेरी का मामला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।