चमोली हादसे पर कांग्रेस का राजनीति करना शर्मनाक: ललित लटवाल

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिला सहकारी कोपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने चमोली की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही लटवाल ने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उत्तराखंड के चमोली जिले में नमामि गंगे परियोजना के पास एसटीपी प्लांट में दुर्घटना वश बिजली का करंट फैलने के कारण उसकी चपेट में आने से 16 लोगों की दुःखद मौत पर लटवाल ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा इस कठिन घड़ी में हम सभी इस दुर्घटना से प्रभावित व्यक्तियों एवं उनके परिवारजनों के साथ खड़े हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को इस अपार कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इसके साथ ही लटवाल ने यह भी कहा कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर भी कांग्रेस बेतुकी राजनीति कर रही है जो काफी शर्मनाक है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version