जुआ खेलते तीन युवक गिरफ्तार, 39 हजार से अधिक नकद बरामद

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने औचक चेकिंग अभियान के दौरान तीन जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मौके से ताश की गड्डी और 39,400 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देशन में जनपदभर में अवैध गतिविधियों की रोकथाम और सार्वजनिक स्थलों पर हार-जीत की बाजी लगाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और सीओ अल्मोड़ा जी.डी. जोशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जोशीखोला राजपुरा क्षेत्र में औचक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सुधीर कुमार, मयंक कुमार और मनोज कुमार नामक तीन युवकों को ताश खेलते और हार-जीत की बाजी लगाते हुए पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से कुल 39,400 रुपये नकद और एक ताश की गड्डी बरामद की गई। गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में जुआ अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यहाँ कार्रवाई में उप निरीक्षक बृज मोहन भट्ट, उप निरीक्षक आनंद कश्मीरा प्रभारी चौकी धारानौला, अपर उप निरीक्षक नवीन बोरा और हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन शामिल रहे।