अल्मोड़ा: हैड पोस्ट ऑफिस के पास कैफे में लगी आग, बड़ा हादसा टला

अल्मोड़ा। नगर के मॉल रोड पर हैड पोस्ट ऑफिस के पास स्थित एक कैफे में मंगलवार अपराह्न अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की शुरुआत किचन एरिया से हुई और देखते ही देखते लपटों ने कैफे के अन्य हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि समय रहते कैफे का स्टाफ बाहर निकल आया, जिससे जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही आसपास के लोग मदद के लिए जुट गए और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, हालांकि कैफे के भीतर रखा काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर अधिकारी एन.एस. कुंवर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह प्रथमदृष्टया गैस सिलेंडर बदलते समय आग लगना प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है ताकि आग के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।