अजब गजब: मुर्गी ने एक दिन में दिए 31 अंडे, अल्मोड़ा जनपद का है मामला

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: देवभूमि उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन अजीबो गरीब खबरें सामने आती रहती हैं, आज एक ऐसी खबर से हम आपको रूबरू करवाने जा रहे है जो हैरान कर देने वाली खबर है, खबर जनपद अल्मोड़ा के भिकियासेन विकासखंड से है जहा एक मुर्गी ने एक दिन में 31 अंडे दिए। क्षेत्र के तमाम लोग भी इस अजूबी मुर्गी को देखने पहुंच रहे हैं। जो भी यह सब देख रहा है हैरान हो जा रहा है। पहले ऐसा कहीं देखने-सुनने में नहीं आया है। लोग बासोट के गिरीश चंद्र बुधानी की मुर्गी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्डस में दर्ज करने की मांग करने लगे हैं। आपको बता दे कि यहां एक मूंगफली और लहसुन खाने की शौकीन मुर्गी लगातार अंडे दे रही है। इस मुर्गी ने एक दिन में ही 31 अंडे देकर सबको हैरत में डाल दिया है। खास बात यह है कि इस मुर्गी को किसी किस्म की बीमारी नहीं और यह पूरी तरह स्वस्थ है।
ऐसे शुरू हुई अंडे देने की गजब कहानी
गिरीश चंद्र बुधानी पुत्र पीतांबर दत्त बुधानी ने बताया कि इन मुर्गियों को लाए तीन-चार माह ही हुए हैं। वह अकसर टूर एंड ट्रेवल्स के काम के सिलसिले में बाहर जाया करते हैं। गत रविवार को उनके बच्चों ने सूचित किया कि उनकी एक मुर्गी ने 05 अंडे दे दिए हैं। जब उन्होंने यह सुना तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि उनकी मुर्गी ने इतने कम समय में एक साथ पांच अंडे दे दिए। शाम को जब वह घर आये तो पाया कि मामला पूरी तरह सत्य है। सबसे ज्यादा हैरान तो वह तब हो गये जब हर 10 से 15 मिनट में वह 10- 10 अंडे देने लगी। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को जब वह काम के सिलसिले में बाहर गए तो उनके बच्चों ने उस मुर्गी को अपने साथ कमरे में रख लिया। सुबह 08 से रात 10 बजे तक दे दिए 31 अंडे, गिरीश चंद्र बुधानी ने बताया कि रविवार, 25 दिसंबर को जब वह शाम को 05 बजे तक घर लौटे तब तक उनकी मुर्गी लगातार दो-दो करके अंडे देती जा रही थी। इस तरह रात 10 बजे तक उसने पूरे 31 अंडे दे डाले। यह देखकर वह बहुत अचम्भे में पड़ गए। गिरीश चंद्र ने बताया कि उन्हें यह सब देख शक हुआ कि कहीं उनकी मुर्गी बीमार तो नहीं, लेकिन पशु चिकित्सक ने उसे पूरी तरह स्वस्थ बताया। फिर उन्हें शक हुआ कि कहीं उनकी मुर्गी को कोई ऊपरी हवा तो नहीं लग गई। इस हेतु उन्होंने अपने पिताजी से संपर्क किया और पूरी घटना उन्हें बताई। हालांकि उनका कहना है कि जांच-परख में ऐसा भी कुछ नहीं लग रहा है।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)

error: Share this page as it is...!!!!