जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा की नवीन कार्यकारिणी की शपथ 27 सितम्बर को

अल्मोड़ा। जिला बार एसोसिएशन की नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित हुई। नवीन जिला बार एसोसिएशन कार्यकारिणी का निर्वाचन 11 सितम्बर 2023 को हुआ है। जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा द्वारा गठित नवीन कार्यकारिणी का शपथ समारोह 27 सितम्बर न्यू बार भवन कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया जा रहा है। जिला बार एसोसिएशन अल्मोडा के शपथ समारोह में कई उत्तराखण्ड के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा द्वारा शपथ समारोह के आयोजन हेतु 27 सितम्बर 2023 की प्रस्तावित तिथि रखी गई है। जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के शपथ समारोह में सांसद अजय टम्टा, स्थानीय विधायक मोहन सिंह महरा, मदन सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष व नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। बैठक में चुनाव समिति के सदस्यगण अध्यक्ष भानु प्रकाश तिलारा, कमलेश कुमार, वैभव पांडे, भगवती पांडे, संतोष कुमार पंत, विमला नविंद्र, त्रिभुवन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!