अल्मोड़ा: न्यायालय में पेशी को लाया गया आरोपी पुलिस कर्मियों को धक्का मार फरार

 

 

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया एक आरोपी पुलिस कर्मियों को धक्का मारकर हथकड़ी सहित फरार हो गया है। उसकी खोजबीन के लिए पुलिस की टीमें जंगलों की खाक छान रही है। आरोपी आरोपी कमल बिष्ट पुत्र भुवन बिष्ट निवासी ग्राम पदमपुरी पल्ली, पोखरी थाना दन्या तहसील भनोली, जनपद अल्मोड़ा पुलिस के जवानों को धक्का देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया जिसकी खोजबीन पुलिस द्वारा की जा रही है। बीती 12 सितंबर को कमल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और 13 सितम्बर को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद कमल को जेल भेज दिया था। गुरुवार 15 सितम्बर को जिला कारागार से न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा में पेशी हेतु लाया गया था। पेशी के दौरान कमल बिष्ट पुलिस जवानों को धक्का देकर भाग गया। फरार आरोपी को पकड़ने को पुलिस द्वारा काम्बिंग/ नाकाबन्दी कर तलाश जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा एवं क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा स्वयं मौके पर रहकर कॉम्बिग करवा रहे हैं। 06 टीमें कॉम्बिंग एवं 08 टीमों द्वारा नाकाबन्दी कर तलाश की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों, जंगलों के साथ साथ विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मामले में दोषी कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्यवाही की जाएगी।