सड़क से उतरी बस, बड़ा हादसा टला

अल्मोड़ा। सोमवार सुबह चितई मंदिर से आगे काली धार मोड़ के पास गंगोलीहाट दिल्ली बस कलवर्ट में चली गई। प्राप्त सूचना के अनुसार सभी यात्री सही हैं, किसी को भी कोई चोट की सूचना नहीं है। घटना सुबह करीब 6 बजे की है। ड्राइवर की सूझ-बूझ के चलते सभी यात्रियों को बचा लिया गया। मोड़ में ब्रेक न आने के कारण बस कलवर्ट उतर गई। सोमवार सुबह दिल्ली से गंगोलीहाट जा रही बस संख्या UK07PA3236 ब्रेक नहीं लगने से कलवर्ट में चली गई। ड्राइवर की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में 20 यात्री मौजूद थे जिन्हें अन्य वाहनों से गंतव्य को भेजा गया। बस को क्रेन से निकाला जा रहा है।


Exit mobile version