10/01/2024
सीडीओ को बताई समस्याएं
अल्मोड़ा। क्षेत्र पंचायत सदस्य चौसाला विकास खण्ड धौलादेवी पूजा गैड़ा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने मुख्य रूप से अल्ट्रासॉउन्ड मशीन तथा आधार कैम्प लगाए जाने के लिए अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए सहमति जताई और कहा कि जल्द ही आधार कैम्प लगाए जाएंगे। इस मौके पर डॉक्टर बीबी जोशी, खण्ड विकास अधिकारी सुन्दर सिंह दरियाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी गोविंदी आर्या, नरेंद्र लाल शाह मौजूद रहे।