अल्मोड़ा: बेस चिकित्सालय में नशेड़ियों का उत्पात, सुरक्षा कर्मियों से मारपीट

अल्मोड़ा। बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में बुधवार रात नशे में धुत कुछ असामाजिक तत्वों ने अस्पताल परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ न केवल अभद्रता की, बल्कि मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद चिकित्सालय प्रशासन ने आपात बैठक बुलाकर स्थिति की गंभीरता पर चर्चा की और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार, रात्रि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा सुपरवाइजर पूरन सिंह सिराड़ी ने बताया कि अस्पताल परिसर में लंबे समय से टैक्सी और निजी वाहनों को अवैध रूप से खड़ा किया जा रहा है। इससे एम्बुलेंस, मरीजों और आम जनता की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही है। मना करने पर कई बार वाहन चालकों द्वारा स्टाफ से बदसलूकी की जा चुकी है। बेस अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात कुछ स्थानीय कर्मचारी और दुकानदार सुरक्षा गार्ड रूम में पहुंचे और नर्सिंग अधिकारियों के फोटो दिखाकर उनकी जानकारी मांगने लगे। जब सुरक्षा कर्मियों ने इसका विरोध किया, तो पूर्व सैनिक चंद्र मोहन कांडपाल के साथ मारपीट की गई। विवाद बढ़ने पर बीच-बचाव करने आए सुरक्षा कर्मी दीपक सिंह मेहता, हयात सिंह, खीम राज सिंह, वाहन चालक दीवान सिंह और राजेंद्र सिंह को भी धमकाया गया। घटना की सूचना तुरंत बेस चौकी और चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय को दी गई। इस संबंध में संबंधित सुरक्षा कर्मियों ने कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को चिकित्सालय परिसर में आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार सिंह, सहायक नर्सिंग अधीक्षिका अनुग्रह जोसेफ और प्रशासनिक नोडल अधिकारी डॉ. अनिल पांडेय मौजूद रहे। बैठक में ऐसी घटनाओं को गंभीर बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया। रात्रि ड्यूटी कर रहीं महिला कर्मचारियों ने परिसर में महिला पुलिस की तैनाती की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।