पल पल बदला मौसम, बारिश के साथ बरसे ओले

अल्मोड़ा। जनपद में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मूड बदलता जा रहा है। शनिवार को भी जनपद में बारिश रही। वहीं रविवार को मौसम दिन भर बदलता रहा। रविवार को सुबह से शाम तक कभी धूप तो कभी बारिश का दौर जारी रहा। रविवार सुबह से बारिश का दौर जारी रहा। दोपहर में फिर मौसम में बदलाव हुआ और हल्की धूप आई। पल में फिर मौसम बदला और बादल गरजने और बिजली चमकने से मौसम में फिर बदलाव हुआ। दोपहर बाद तेज बारिश के साथ जमकर ओले बरसे। बारिश से मार्च में जनवरी जैसा मौसम हो गया है। ठिठुरन भी बढ़ गई है। आपदा कंट्रोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जनपद में अल्मोड़ा में 11.8 एमएम, रानीखेत में 13 एमएम, चौखुटिया 34 एमएम, सोमेश्वर 16 एमएम, भिकियासैंण 32 एमएम, जागेश्वर में 14.5 एमएम, शीतलाखेत में 13.5 एमएम, मासी में 35 एमएम, जैती में 17 एमएम वर्षा रही।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version