श्रीनगर में गुलदार की दहशत बरकरार

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। नगर में लगातार गुलदारों की चहलकदमी से भय का महौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम लगातार गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में गश्त कर रही है। विभाग द्वारा गुलदार को कैद करने के लिए पांच जगहों पर पिंजरे लगाये गये हैं। बीते शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी में कैद हुई है। डांग क्षेत्र में दो गुलदार एक के बाद एक दिखाई दिये हैं,जबकि श्रीकोट में मिठाई की दुकान के पास एक आवासीय भवन में गुलदार की चहलकदमी दिखाई दी। स्थानीय निवासी व्यापार सभा डांग के अध्यक्ष सौरव पांडेय ने कहा डांग में गुलदार की चहलकदमी लगातार देखी जा रही है,जिस स्थान पर गुलदार दिखाई दिया उस स्थान पर लाइट की व्यवस्था तक नहीं है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में नगर निगम प्रशासन को बता दिया गया है। वन विभाग नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया गुलदारों को कैद करने के लिए अलग-अलग स्थानो पर पांच पिंजरे लगाये है। कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त की जा रही है।


Exit mobile version